अजय चंद्राकर के जन्मदिवस को सेवाभाव से जोड़ा विजय मोटवानी ने, जरूरतमंद बच्चों को मिला संबल

10

धमतरी। कुरुद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के जन्मदिन को यादगार बनाने की दिशा में हर साल की तरह इस वर्ष भी नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहल कर एक मिसाल पेश की।

शहर के हृदयस्थल के गार्डन परिसर में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर, ट्यूशन फीस, स्कूल बैग, कॉपी-किताबें व स्टेशनरी सामग्री वितरित कर शिक्षा के क्षेत्र में उनका मनोबल बढ़ाया गया।

कार्यक्रम में 30 छात्रों को कंप्यूटर, 130 छात्रों की ट्यूशन फीस तथा 200 बच्चों को स्कूल बैग एवं अध्ययन सामग्री दी गई। साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया।

विजय मोटवानी ने कहा कि,

“हर वर्ष अजय चंद्राकर जी के जन्मदिन को समाज सेवा से जोड़ने की प्रेरणा मिलती है। यह प्रयास केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद और संबल भरने का एक छोटा सा प्रयास है।”

कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट रूप से दिख रही थी। कंप्यूटर प्राप्त करने वाले छात्र जब पहली बार कीबोर्ड से रूबरू हुए, तो उनके चेहरे पर भविष्य की चमक साफ नजर आई।

कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से उपस्थित जनों में चेतन हिंदुजा, राजेंद्र शर्मा, विजय साहू, नरेंद्र रोहरा, तल्लीनपुरी गोस्वामी, पार्वती वाधवानी, हेमंत बंजारे, चंद्रकला पटेल, श्यामा साहू, नीलू डागा, प्राची सोनी, सरिता असाई, कोमल सारवा, भीषण निषाद, दीपेंद्र साहू, कुलेश सोनी, पिंटू यादव, सुशीला तिवारी, मेघराज ठाकुर, नम्रता पवार, चंद्रभागा साहू, किरण साहू, रितिका यादव, रीता बंजारे, संजय देवांगन, देवेश अग्रवाल, वेदप्रकाश साहू, संतोष महार, दौलत वाधवानी, विक्की, महेंद्र खंडेलवाल, देवेंद्र मिश्रा एवं सानिध्य मिश्रा शामिल रहे।

विजय मोटवानी ने अंत में सभी सहयोगियों और सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य सतत रूप से जारी रखने की बात कही।