Aditya Birla Sun Life Insurance ने धमतरी में नई शाखा का किया शुभारंभ

332

महापौर ने कहा — “यह शहर के आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम”

धमतरी l Aditya Birla Sun Life Insurance (ABSLI), जोकि आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड का एक प्रमुख अंग है, ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। यह शाखा सिद्धि विनायक टॉवर में स्थित है और इसका उद्घाटन नगर निगम धमतरी के माननीय महापौर श्री जगदीश रामू रोहरा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महापौर श्री रोहरा ने कहा:
“Aditya Birla Sun Life Insurance जैसी प्रतिष्ठित संस्था का हमारे शहर में आगमन केवल एक व्यवसायिक पहल नहीं, बल्कि धमतरी के समग्र आर्थिक विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इससे न केवल आम नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा सुलभ होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।”

कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स, धमतरी के अध्यक्ष श्री महेश जसूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नगर की पार्षद नम्रता पावर, और ABSLI के क्षेत्रीय व ज़ोनल अधिकारी श्री जसविंदर सिंह, श्री प्रकाश लालवानी, और श्री आशीष शिवेकर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

शाखा प्रबंधक श्री अभय श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा:
“ABSLI धमतरी के नागरिकों को विश्वसनीय, पारदर्शी और ग्राहकों की आवश्यकता पर केंद्रित बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम बीमा के क्षेत्र में विश्वास और सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देते रहेंगे।”

नई शाखा के माध्यम से ABSLI अब धमतरी और आस-पास के क्षेत्रों में अपने उत्पादों और सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली ढंग से उपलब्ध कराएगी, जिससे वित्तीय समावेशन और बीमा जागरूकता को बल मिलेगा।