जलभराव से मिलेगा राहत, टेंडर की देरी से रुका काम फिर होगा शुरू – पार्षद विजय मोटवानी का दावा

2

आमापारा वार्ड में पाइपलाइन बदलने की प्रक्रिया में टेंडर अटका, अब मिलेगी स्थायी समाधान की गारंटी

धमतरी | आमापारा वार्ड के रहवासियों को बरसात के मौसम में जलभराव से जो परेशानी होती थी, उसका स्थायी समाधान अब तय माना जा रहा है। वार्ड पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग प्रभारी सदस्य विजय मोटवानी ने जानकारी दी कि बालक चौक से मकई तालाब तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य में हुई देरी का कारण ठेकेदार की गलती और टेंडर प्रक्रिया में जटिलता है।

मोटवानी ने बताया कि प्रारंभ में डाली गई NP2 पाइप टेंडर मानकों के अनुरूप नहीं थी, जिसे रद्द कर दोबारा NP3 पाइप के लिए निविदा निकाली गई। हालांकि, निविदा में किसी भी ठेकेदार ने हिस्सा नहीं लिया, जिससे कार्य में विलंब हुआ। लेकिन अब रिटेंडर की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है और कार्य जल्द शुरू होगा।

पार्षद ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता आज भी आमापारा समेत पूरे शहर में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने भरोसा जताया कि पाइपलाइन कार्य पूरा होने पर बरसात का पानी मकई तालाब तक डायवर्ट होगा और जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी।

पार्षद ने बताया कि स्ट्रीट लाइट में बारिश के कारण आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए नगर निगम का विद्युत विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। आमापारा वार्ड के विकास के लिए एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है, जिससे नाली सुधार, जल निकासी व्यवस्था एवं पाइपलाइन कार्य में तेजी लाई जाएगी।

महापौर रामू रोहरा की तारीफ करते हुए विजय मोटवानी ने कहा कि वे शहर के विकास के लिए पूर्ण समर्पित हैं और जनता उन्हें भरोसेमंद नेतृत्वकर्ता के रूप में देखती है। “हमारी गारंटी है कि महापौर के नेतृत्व में शहर का समुचित विकास सुनिश्चित होगा,”