धमतरी में आमजन को बड़ी राहत: बाज़ारों व मंदिरों के बाहर लगेंगे पंखों वाले शेड

9

बाज़ारों व धार्मिक स्थलों पर आमजन को राहत की सौगात, शेड व बिजली पंखों से मिलेगी धूप-गर्मी से निजात, शहर सौंदर्यीकरण को मिलेगी नई दिशा रामबाग बाजार, विंध्यवासिनी मंदिर के बाहर लगेगा सर्वसुविधा युक्त शेड

धमतरी। शहरवासियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्रासीथमिकता देते हुए नगर निगम द्वारा एक अहम जनहितकारी निर्णय लिया गया है। अब शहर के प्रमुख बाज़ारों एवं धार्मिक स्थलों के बाहर परिसरों में सर्वसुविधायुक्त शेड लगाए जाएंगे, जिनमें बिजली पंखों की व्यवस्था रहेगी। इसका उद्देश्य भीषण गर्मी, तेज धूप और उमस, बारिश से लोगों को राहत देना है, ताकि आमजन, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकें। महापौर रामू रोहरा की दूरदर्शी सोच है कि शहर का सौंदर्यीकरण केवल दिखावे तक सीमित न रहे, बल्कि उसमें नागरिक सुविधाओं का समावेश भी हो। इसी सोच को धरातल पर उतारने के लिए आज महापौर ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ रामबाग बाज़ार तथा विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शेड ऐसे स्थानों पर लगाए जाएं जहाँ लोगों की भीड़ अधिक रहती है और प्रतीक्षा का समय लंबा होता है। महापौर ने कहा कि मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, बाज़ार में खरीदारी करने वाले नागरिकों और राहगीरों को अक्सर धूप, बारिश में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है। इसे ध्यान में रखते हुए शेडों को मजबूत, आकर्षक एवं शहर की पहचान के अनुरूप डिज़ाइन किया जाए। साथ ही पंखों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की जाए, ताकि हवा का समुचित प्रवाह बना रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समयसीमा में शेड निर्माण व विद्युत व्यवस्था पूरी की जाए। महापौर ने यह भी कहा कि इस पहल से न केवल आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि शहर की सुंदरता, सुव्यवस्था और आधुनिक पहचान को भी मजबूती मिलेगी। नगर निगम की इस पहल को लेकर स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह की सुविधाएं हर प्रमुख स्थल पर उपलब्ध होंगी, तो शहर अधिक सुगम, संवेदनशील और नागरिक-अनुकूल बन सकेगा।