
तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण अंतर्गत कृषक संगोष्ठी में बोले महापौर रामू रोहरा, मोदी सरकार की योजनाओं से मछली पालन को मिली नई मजबूती
धमतरी । मछली पालन विभाग, साकरा जिला धमतरी द्वारा आयोजित तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण अंतर्गत कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में ठाकुर शशि पवार विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा पार्षद श्री अज्जू देशलहरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री रोहरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों और मछली पालकों के लिए अभूतपूर्व सुविधाएं और सीधी सब्सिडी उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि मछली पालन को उद्योग का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र में नए अवसर सृजित हुए हैं और प्रशिक्षण, तालाब निर्माण, आधुनिक तकनीक, फीड एवं उपकरणों पर शासन द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है। महापौर ने कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाएं केवल घोषणाओं तक सीमित थीं, जबकि आज मोदी सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। इससे किसान और मछली पालक आत्मनिर्भर बन रहे हैं तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि ठाकुर शशि पवार ने भी कृषकों को संबोधित करते हुए तकनीकी प्रशिक्षण को समय की आवश्यकता बताया और शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कृषक एवं मछली पालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






