
धमतरी | कहते हैं कि अगर हौसला बुलंद हो और शासन का सहयोग मिल जाए, तो शारीरिक अक्षमता कभी भी विकास की राह में रोड़ा नहीं बन सकती। जिला धमतरी के ग्राम नवागांव (पो. कंडेल) के निवासी श्री ईश्वर राम साहू के लिए आज का दिन उनके जीवन में एक नई सुबह लेकर आया है। चुनौतियों भरा जीवनः ईश्वर राम साहू 80% अस्थि बाधित दिव्यांग हैं। इतनी अधिक दिव्यांगता के कारण उन्हें दैनिक कार्यों और आवागमन के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। अपनी शारीरिक स्थिति के कारण उन्हें घर से बाहर निकलने और स्वरोजगार या अन्य गतिविधियों में भाग लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन का मानवीय दृष्टिकोणः ईश्वर राम की इस समस्या को समझते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया। आज, 23 जनवरी 2026 को कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा आवेदक ईश्वर राम साहू को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल (Battery Operated Tricycle) एवं बैसाखी प्रदान की गई।
बदलाव की नई राहः बैटरी चलित ट्राइसाइकिल मिलने के बाद ईश्वर राम के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी। अब उन्हें लंबी दूरी तय करने के लिए शारीरिक श्रम की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे वे न केवल स्वावलंबी बनेंगे बल्कि समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे। बैसाखी ने उन्हें कम दूरी के आवागमन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और सहारा प्रदान किया है। अधिकारियों की उपस्थितिः इस अवसर पर डॉ. कल्पना धुरव ओ.आई.सी. (OIC) समाज कल्याण विभाग सहित विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। समाज कल्याण विभाग के सक्रिय प्रयासों से इस वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया गया। ईश्वर राम की प्रतिक्रियाः सहायक उपकरण प्राप्त करने के बाद ईश्वर राम ने भावुक होते हुए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह ट्राइसाइकिल मेरे लिए सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि मेरे पैरों की नई शक्ति है। अब मैं बिना किसी की मदद के अपना काम कर सकूंगा और आत्मनिर्भर बनूंगा।” ईश्वर राम ने कहा कि यह केवल एक उपकरण का वितरण नहीं है, बल्कि एक दिव्यांग व्यक्ति को सशक्त बनाने और उसे ‘पंख’ देने की दिशा में एक मानवीय प्रयास है। जिला प्रशासन धमतरी की यह पहल अन्य जरूरतमंदों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ऐसे कई दिव्यांगजनों को संबल प्रदान किया जा रहा है।






