
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा हुए शामिल
धमतरी । छत्तीसगढ़ शासन राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा धमतरी जिले में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित शैक्षणिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी के सभागार में आयोजित हुआ, जहां शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा ने विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं तथा आयोग की ओर से पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर शोभाराम देवांगन स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं नत्थूजी जगताप स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सामूहिक नृत्य से दर्शकों का मन मोहा। वहीं रायपुर से पधारे कैरियर काउंसलर श्री देवलाल साहू ने विद्यार्थियों को आकर्षक शैली में मार्गदर्शन देकर प्रेरित किया। समापन अवसर पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को माता साहेब देवा समिति की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। इस अबसर पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधि हेमराज सोनी , महेन्द्र पंडित श्री राजू सोनकर, शिव नेताम, प्रीतपाल सिंह छाबड़ा, शेख मोबिन तथा श्री सहायक संचालक देवेश सूर्यवंशी, डॉ. रवीन्द्रनाथ मिश्र, मनीष ध्रुव (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मगरलोड), कमलेश ध्रुव (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, धमतरी) एवं अजय पाण्डेय उपस्थित थे । मंच संचालन श्रीमती ममता खालसा एवं श्री सुरेश साहू ने किया।






