
धमतरी। जनपद सदस्य श्री खिलेंद्र ध्रुव को कांग्रेस संगठन द्वारा धमतरी ग्रामीण का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर श्री ध्रुव ने कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उनके लिए गर्व का विषय होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।श्री खिलेंद्र ध्रुव ने विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तारणी नीलम चन्द्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और समर्थन से ही उन्हें संगठन में यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, संघर्ष और जनसेवा की परंपरा उनके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रही है।
नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्री ध्रुव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कांग्रेस पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों एवं जनहितकारी कार्यक्रमों को धमतरी ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव और हर वर्ग तक पहुंचाना रहेगा। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना, युवाओं, किसानों, महिलाओं और मजदूरों को पार्टी से जोड़ना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा होगा। साथ ही आम जनता की समस्याओं, मांगों और अपेक्षाओं को संगठन एवं शासन के समक्ष प्रभावी रूप से रखना भी उनकी जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एकजुटता के साथ कार्य करेंगे। अंत में श्री खिलेंद्र ध्रुव ने विश्वास दिलाया कि पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए वे धमतरी ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं जनआधारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।






