
धमतरी | धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों को आगामी बजट में शामिल कराने एवं पूर्व में बजट में सम्मिलित कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने के उद्देश्य से धमतरी पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात किए। मुलाकात के दौरान क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं, अधोसंरचना विकास, सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नगरीय तथा ग्रामीण विकास से धमतरी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इन सभी कार्यों को राज्य के आगामी बजट में शामिल करने का आग्रह श्रीमती रंजना साहू ने किया। इसके साथ ही बजट में पहले से सम्मिलित विकास कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर धरातल पर उतारने की भी मांग की, ताकि क्षेत्र की जनता को समयबद्ध रूप से इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने सभी प्रस्तावों को गंभीरतापूर्वक सुना और यथासंभव सकारात्मक पहल का आश्वासन दिए। इसके साथ ही श्रीमती रंजना साहू ने छत्तीसगढ़ पाठ्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहेबजादों की वीरता को शामिल करने की मांग मुलाकात के दौरान एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक विषय को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल सभी एनसीआरटी पुस्तकों में सिख समाज के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहेबजादों की अद्वितीय वीरता, बलिदान और राष्ट्रधर्म के प्रति उनके समर्पण को शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि साहेबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का गौरवशाली अध्याय है, जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति, साहस, नैतिक मूल्यों और त्याग की भावना विकसित होगी। मुख्यमंत्री से इस विषय पर आवश्यक पहल करने का निवेदन किए, जिस पर उन्होंने शिक्षा विभाग के माध्यम से विचार करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात को धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि इन प्रयासों से न केवल विकास कार्यों को गति मिलेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भारतीय इतिहास के महान बलिदानों से भी परिचित कराया जा सकेगा।






