
धमतरी | 2026 में भी सुरक्षित और शांतिपूर्ण धमतरी रहेगी प्राथमिकता, नशे पर और नियंत्रण, सड़क दुर्घटना में और कमी का रहेगा प्रयास प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धमतरी पुलिस की वार्षिक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाकर बीते साल का वार्षिक लेखा जोखा और 2026 की प्राथमिकताएं साझा किए गए। 2025 के दौरान धमतरी पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण,गंभीर अपराधों के त्वरित खुलासे, साइबर अपराध रोकथाम, संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तथा जनहित संबंधी मामलों में उल्लेखनीय सफलताएँ प्राप्त की हैं। अपराधों की समग्र समीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2370 अपराध प्रकरण दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 1529 प्रकरण रह गई। इस प्रकार वर्ष 2024 की तुलना में कुल 35.50% की कमी दर्ज की गई है। भादवि./ बीएनएस.अपराध- वर्ष 2024 में भादवि / बीएनएस के अंतर्गत 1684 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 1052 रह गई।वर्ष 2025 में कुल 1439 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2025 में भादवि / बीएनएस के दर्ज अपराधों में 37.52% की कमी दर्ज की गई है। जघन्य अपराधों की स्थिति हत्या वर्ष 2024 में हत्या के 25 प्रकरण तथा वर्ष 2025 में भी 25 प्रकरण घटित हुए। वर्ष 2025 के सभी 25 प्रकरणों में 61 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। हत्या का प्रयास वर्ष 2024 में हत्या के प्रयास के 15 प्रकरण दर्ज हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में 25 प्रकरण घटित हुए। इन प्रकरणों में 55 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। चाकू के मामलों में गंभीर धाराओं में कार्यवाहियों से यह बढ़ोत्तरी हुई l अपराधों में कमी (प्रतिशत) वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में निम्न अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई लूट – 44.44% नकबजनी – 43.51% चोरी – 45.71% बलात्कार – 21.95% अपहरण – 23.52% बलवा – 20% खयानत – 50% आगजनी – 28.57% चोट – 12.98% शीलभंग – 58.60% उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु – 15.30% अन्य भादवि / बीएनएस अपराध – 49.09% की कमी दर्ज की गई है। सम्पत्ति संबंधी अपराध वर्ष 2024 में सम्पत्ति संबंधी 258 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 150 प्रकरण रह गई।इस प्रकार सम्पत्ति संबंधी अपराधों में 41.86% की कमी दर्ज की गई। बरामदगी की स्थिति डकैती – 99.59% लूट – 83.24% साधारण चोरी – 76.39%
नकबजनी – 53.84% कुल अपहृत सम्पत्ति – 84,26,838/-रूपये कुल बरामदगी – 59,74,805/-रूपये कुल बरामदगी प्रतिशत – 70.90% हुई है।
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही नारकोटिक्स एक्ट के तहत वर्ष 2024 में 35 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2025 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 51 प्रकरणों में 80 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस प्रकार 31.37% अधिक कार्यवाही की गई है। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट के तहत 30 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जबकि वर्ष 2025 में 39 प्रकरणों में 41 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर बटंची, चाकू, तलवार एवं अन्य धारदार हथियार जप्त किए गए। इस प्रकार 30% अधिक कार्यवाही की गई। गुम बालक बालिका वर्ष 2024 में जिले में कुल 90 बालक-बालिकाएं गुम हुई थीं, जिनमें से 87 बालक-बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया गया।वहीं वर्ष 2025 में 62 बालक-बालिकाएं गुम हुईं, जिनमें से 51 बालक-बालिकाओं को दस्तयाब किया जा चुका है। जिले में लगातार चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के सकारात्मक प्रभाव से न केवल बालक-बालिकाओं के गुम होने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है, बल्कि गुमशुदा बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी में भी सुधार हुआ है। महिला संबंधी अपराध वर्ष 2024 में महिला संबंधी अपराध – कुल 301 अपराध दर्ज किया गया था। वर्ष 2025 में महिला संबंधी अपराध – कुल 179 अपराध दर्ज किया गया है। कमी – 301-179 = 122 अपराध अर्थात वर्ष 2025 में महिला संबंधी अपराधों में लगभग 40.5% की कमी दर्ज की गई है। महिला परामर्श संबंधी शिकायतें- वर्ष 2024 में महिला परामर्श से संबंधित कुल 214 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निर्धारित समय-सीमा के भीतर सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। वहीं वर्ष 2025 में 176 महिला परामर्श संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं। इन मामलों में काउंसलिंग एवं परामर्श के माध्यम से पारिवारिक विवादों में आपसी सुलह कराई गई, जिससे अनेक परिवारों को विखंडन से बचाया जा सका। सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक स्थिति (वर्ष 2024 एवं वर्ष 2025 – जनवरी से दिसंबर) वर्ष 2024 में जिले में कुल 379 सड़क दुर्घटनाएँ घटित हुईं, जिनमें 196 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 403 व्यक्ति घायल हुए। वहीं वर्ष 2025 में कुल 303 सड़क दुर्घटनाएँ घटित हुईं, जिनमें 179 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 277 व्यक्ति घायल हुए। तुलनात्मक विश्लेषण सड़क दुर्घटनाओं में 20.05% की कमी दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 8.67% की कमी घायलों की संख्या में 31.26% की उल्लेखनीय कमी यह स्पष्ट करता है कि वर्ष 2025 में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों से दुर्घटनाओं, मृत्यु एवं घायलों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
प्रवर्तन कार्यवाही की तुलनात्मक जानकारी
वर्ष 2024 कुल 7276 प्रकरणों में 28,98,800/-रूपये समन शुल्क वसूला गया।2869 प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए गए, जहाँ 21,00,200/- रूपये का अर्थदंड लगाया गया।इस प्रकार कुल 10,145 प्रकरणों में 49,99,000/- रूपये की वसूली की गई। वर्ष 2025- कुल 14,547 प्रकरणों में 80,76,100/- रूपये का समन शुल्क वसूला गया। 6927 प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए गए, जहाँ 52,61,200/- रूपये का अर्थदंड लगाया गया। इस प्रकार कुल 21,474 प्रकरणों में 1,33,37,300/- रूपये की वसूली की गई। तुलनात्मक निष्कर्ष वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में प्रवर्तन कार्यवाही में 111.76% की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियाँ- जिले में हुए गंभीर अपराधों का त्वरित खुलासा- बरड़िया ज्वैलर्स में हुई गोली कांड एवं डकैती कांड के आरोपियों को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफतार किया गया । अन्नपूर्णा ढाबा तिहरा हत्याकांड में – कुछ ही घंटों में किया गया मामले खुलासा, जिसमें 08 आरोपी को किया गया गिरफ्तार। थाना कुरुद क्षेत्र के हत्या का खुलासा – ग्राम सेमरा बी के रोहित नाग के हत्या के मामले में – फरार सहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। फर्जी आयकर अधिकारी बनकर डॉक्टर राठौर रत्नाबांधा रोड के यहां छापेमारी में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, कुल 13 आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड महिला आरोपी भी किया गया गिरफ्तार। नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली के मामूली सी विवाद में कन्हैया लाल नौरंग की पानेश नौरंग ने हत्या कर दी। उक्त हत्या के मामलों का तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का किया पटाक्षेप। सिहावा क्षेत्र में पत्नी से विवाद में भड़के आरोपी पति ने अपने सास की टंगिया मारकर हत्या कर दी,उक्त मामले में आरोपी दामाद की तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। चौकी बिरेझर,थाना कुरूद क्षेत्र में मृतक अपने दोस्तों के साथ नवागांव महानदी किनारे पार्टी मना रहे थे उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर मृतक लोचन निषाद की हत्या के मामले में हत्या के 01 आरोपी को तत्काल किया गिरफ्तार। थाना अर्जुनी के ग्राम भानपुरी में एक बुजुर्ग की हत्या एवं लूट कांड का हुआ खुलासा- कुल 08 आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। थाना केरेगांव क्षेत्र के ग्राम माकड़दोना में प्रेम प्रसंग के संदेह में हुए हुई हत्या के मामले में आरोपी ससुर और दामाद को किया गया तत्काल गिरफ्तार। थाना सिटी कोतवाली के क्षेत्र के भटगांव चौक गोकुलपुर में हुई आपसी रंजिश में हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। डकैती एवं लूट के मामलों में प्रभावी कार्यवाही – थाना अर्जुनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोटियाडीह में हुए बड़ी लूट का कुछ ही घंटों में खुलासा-06 आरोपी गिरफ्तार, लगभग 20 लाख रूपये बरामद। सिटी कोतवाली क्षेत्र के नहर नाका के पास मोबाइल एवं अन्य सामान लूट करने के मामले में दो आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया। थाना सिटी कोतवाली में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का किया गया भंडाफोड़ – मामले में कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद एवं 03 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ज़िले के मंदिरों में श्रृंखलाबद्ध चोरी का खुलासा किया गया- 04 आरोपी गिरफ्तार, सत प्रतिशत पूरा माल बरामद। थाना नगरी क्षेत्र के लाईन पारा नगरी में हुई चोरी के मामलों में 2.65 लाख रूपये का माल बरामद – भक्ति कार्यक्रम के दौरान चोरी हुई थी, जिसका मुख्य आरोपी सहित 03 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। किसानों के हित में त्वरित कार्यवाही किया गया जिसमें मगरलोड थाना एवं साइबर टीम द्वारा चोरी हुई कृषि ट्रॉलियाँ बरामद 10.30 लाख रूपये का माल जब्त – 03 आरोपी गिरफ्तार। थाना अर्जुनी क्षेत्र के पुराने, क्लूलेस एवं अधिवर्षित मामलों के निराकरण में सफलता। भोयना गोदाम के सेप्टिक टैंक से मिले 6-7 वर्ष पुराने कंकाल प्रकरण – गुत्थी सुलझाते हुए सौतेले पिता की गिरफ्तारी। जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर नक्सली डम्प बरामद करने में धमतरी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। दो महत्वपूर्ण अवसरों पर गुंडा-बदमाशों की परेड कराई गई तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में रहकर बेहतर जीवनयापन करने हेतु समझाइश दी गई। 13 गुंडा-बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण संप्रेषित किए गए, जिनमें से 10 व्यक्तियों के जिला बदर के आदेश पारित किए जा चुके हैं।वर्ष 2025 के दौरान 30 व्यक्तियों को सामाजिक गुंडा-बदमाश श्रेणी में चिह्नित कर फाइल तैयार की गई तथा 11 नए व्यक्तियों की निगरानी बदमाश फाइल खोली गई। आईजी रायपुर रेंज के निर्देशानुसार जनहित में ऑपरेशन निश्चय के तहत जिले में तीन बार विशेष अभियान चलाकर नशा विरोधी कार्यवाही की गई। नशा कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान आयुक्त संभाग आयुक्त रायपुर के आदेश पर PIT NDPS एक्ट के तहत उषा धूरी एवं करण धुरी एवं आरती रजक को छ: माह के लिए जेल निरुद्ध किया गया है। “गुम मोबाइल वापसी अभियान”- सैकड़ों की संख्या में मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए। रोड सेफ्टी एवं हेल्मेट जागरूकता कार्यक्रम। साइबर जागरूकता रथ का शुभारंभ। गुड सेमेरिटन सम्मान – सड़क दुर्घटनाओं में मददगार नागरिकों को सम्मानित किया गया। प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था संबंधी कार्रवाई जिले पहली बार एक प्रकरण शस्त्र लाइसेंस नियम के उल्लंघन करने पर लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। वर्ष 2025 में आयोजित प्रमुख जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम- वर्ष 2025 में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा यातायात नियमों के पालन एवं नशा मुक्ति के उद्देश्य से जिलेभर में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य गतिविधियाँ- स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात नियमों पर प्रशिक्षण, चित्रकला-स्लोगन प्रतियोगिताएं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा जन-जागरूकता रैली। हेलमेट जागरूकता रैली एवं यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं पर नुक्कड़ नाटक। व्यावसायिक वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, बस, ट्रक एवं स्कूल बस चालकों-परिचालकों का प्रशिक्षण एवं वाहनों की जांच। सार्वजनिक स्थलों, ग्रामों, हाट-बाजारों, मेलों, चौक-चौराहों एवं पर्यटन स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम। यातायात चौपाल, ग्राम चौपाल, सुशासन तिहार समाधान शिविर, नशा मुक्ति अभियान के साथ जागरूकता। उपलब्धि- वर्ष 2025 में कुल 278 यातायात एवं नशा मुक्ति जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से लगभग 74,641 नागरिक लाभान्वित हुए। पुलिस की गुंडा बदमाशों की दो बार हुई परेड एवं लगातार पेट्रोलिंग, बढ़ी हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों एवं सम्पूर्ण तैयारी के चलते लगभग एक दर्जन बड़े त्यौहार निर्विध्न संपन्न हुए l पुलिस अधीक्षक का संदेश- “धमतरी पुलिस जिले को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी और सतत कार्यवाही जारी रहेगी। जनसहयोग, आधुनिक पुलिसिंग और तकनीकी साधनों के उपयोग से अपराध नियंत्रण को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।”





