
महापौर रामू रोहरा बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
धमतरी | नगर पंचायत आमदी में पारंपरिक लोक महोत्सव मड़ई का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महापौर का आत्मीय स्वागत किया गया। महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति की मनमोहक झलक देखने को मिली। पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, वाद्ययंत्रों की मधुर धुन, आकर्षक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। मड़ई महोत्सव में ग्रामीण अंचल की लोकपरंपराओं और सामाजिक एकता का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मड़ई पर्व छत्तीसगढ़ की प्राचीन लोकसंस्कृति, आस्था और भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि लोक पर्व केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संस्कृति को सहेजने का कार्य करते हैं। महापौर ने सफल आयोजन के लिए नगर पंचायत आमदी एवं आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि लोक पर्वों के संरक्षण एवं संवर्धन में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मड़ई महोत्सव का समापन किया गया।






