राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

11

धमतरी । नगर निगम धमतरी में महापौर रामू रोहरा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक राजस्व अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान महापौर रामू रोहरा ने कर वसूली की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए लंबित करों की शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की आर्थिक मजबूती के लिए राजस्व वसूली अत्यंत आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी! साथ ही कर्मचारियों को वार्डवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली अभियान तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर के विकास कार्यों को गति देने के लिए राजस्व संग्रहण की भूमिका अहम है और निगम प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। बैठक में आगामी दिनों में विशेष वसूली अभियान चलाने तथा नियमित मॉनिटरिंग पर भी चर्चा की गई।