
साहिबजादों की बलिदानी वीर बाल दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने की शिरकत
धमतरी | वीर बाल दिवस सिख समाज के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंग के साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक खास कार्यक्रम है जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में की थी और उसके अगले वर्ष से यह दिवस पूरे देश में मनाया जाता है,धमतरी के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वीर बालदिवस के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू ने शिरकत की,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती साहू ने कहा गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत की गौरवगाथा आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। जब शहादत की चर्चा होती है, तो मन दुख, पीड़ा और शोक से भर जाता है, क्योंकि जिन बच्चों ने जीवन को ठीक से देखा भी नहीं था, वे शहीद हो गए। लेकिन इसके साथ ही गर्व भी होता है कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने चारों साहिबजादों को न्योछावर कर दिया। इसी कारण गुरु गोबिंद सिंह जी को ‘सरवंश दानी’ कहा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि देश के युवाओं को गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके साहिबजादों के जीवन एवं बलिदान के बारे में अवश्य जानना चाहिए। कम आयु में भी अन्याय के प्रतिरोध, धर्म की मर्यादा और मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर कर उन्होंने साहस और आस्था की जो मिसाल रखी, वह मानव इतिहास में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगी। उनका जीवन और बलिदान हम सभी को सत्य, धर्म और राष्ट्रभक्ति के पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण राव मगर,जिला शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल, कालेज के प्राचार्य,भाजपा जिला महामंत्री एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम जिला संयोजक राकेश साहू,पार्षद अजय देशलहरे,युवा नेता द्वय शुभम जायसवाल एवं जय हिंदुजा उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन ममता खालसा एवं प्रतिवेदन प्राचार्य पाठक सर ने प्रस्तुत किया।






