विपरीत परिस्थितियों में भी संतुलन, धैर्य और सत्य के मार्ग पर चलना ही वास्तविक साधना कि पावन कथा है शिवमहापुराण : रंजना साहू

7

सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड एवं अर्जुनी में आयोजित शिव महापुराण कथा का श्रवण करने पहुंची भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू, श्रद्धालुओं के साथ रंजना साहू ने लिया आध्यात्मिक लाभ

धमतरी | धमतरी नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में पं. हर्ष तिवारी महाराज जी का देवांगन परिवार द्वारा तथा ग्राम अर्जुनी में पं. श्री रुपेश शास्त्री जी का मातृ शक्तियों के सहयोग से आयोजित शिव महापुराण कथा में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भगवान शिव की महिमा का श्रवण कर आध्यात्मिक पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू विशेष रूप से शामिल होकर कथा श्रवण करने पहुंची। सर्वप्रथम व्यास पीठ को प्रणाम कर विराजमान कथावाचक पं. हर्ष तिवारी महाराज जी एवं पं. श्री रुपेश शास्त्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किए तथा आयोजन समिति, देवांगन परिवार एवं ग्राम अर्जुनी की मातृ शक्तियों को इस पुण्य आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि शिव महापुराण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला महान आध्यात्मिक मार्गदर्शन है, भगवान शिव त्याग, तप, करुणा और समरसता के प्रतीक हैं, शिवमहापुराण कथा से हमें यही सीख मिलती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी संतुलन, धैर्य और सत्य के मार्ग पर चलना ही वास्तविक साधना है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि आज के भौतिकवादी युग में ऐसे धार्मिक आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है, क्योंकि ये समाज को संस्कार, संस्कृति और नैतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। शिव महापुराण कथा के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी सनातन परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सद्भाव बढ़ता है। श्रीमती साहू ने मातृ शक्तियों की भूमिका की विशेष सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की सहभागिता से ही ऐसे आयोजन सफल और प्रेरणादायी बनते हैं, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से भगवान शिव के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और समाज सेवा, सद्भाव तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस पावन अवसर पर श्रीमती रंजना साहू के साथ भाजपा प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य श्रीमती जागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा शहर मण्डल अध्यक्ष रितिका यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।