धमतरी विधायक ओंकार साहू अमलीडीह में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में शामिल हुए

12

धमतरी। ग्राम अमलीडीह में राधा रानी महिला समूह के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं ग्रामवासी शामिल हुए। महोत्सव के दौरान कथावाचक सुश्री रेणुका दीदी गोस्वामी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का भावपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक श्रवण करने का सौभाग्य उपस्थित श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। उन्होंने भागवत के दिव्य प्रसंगों के माध्यम से भक्ति, धर्म, सत्य, करुणा एवं सदाचार का संदेश देते हुए मानव जीवन को सार्थक बनाने की प्रेरणा दी। कथा पंडाल में भक्ति रस का अद्भुत वातावरण बना रहा और श्रोता भाव-विभोर होकर कथा श्रवण करते रहे। मुख्य अतिथि विधायक श्री ओंकार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि भागवत कथा जैसे आध्यात्मिक आयोजन हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा हैं। ऐसे आयोजन समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव, नैतिकता और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने राधा रानी महिला समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मातृशक्ति द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का नेतृत्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक श्री साहू ने आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं, आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। अंत में राधा रानी महिला समूह द्वारा समस्त अतिथियों, कथावाचक सुश्री रेणुका दीदी गोस्वामी एवं उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया। इस पुनीत आयोजन ने ग्राम अमलीडीह में धर्म, भक्ति और संस्कारों की भावना को और अधिक सशक्त किया। मौके पर नीलमनी साहू जोन अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , दीनानाथ साहू , ग्राम के उप सरपंच , गोपी साहू , पारसमणि साहू , धर्मेन्द्र पटेल , निराशा बाई साहू , हेमा साहू , तिलेश्वरी साहू , नीतू साहू , दामिनी साहू , प्रेमबती साहू , प्रीतम साहू , केसरी साहू , नीलेश्वरी साहू , रूखमणि साहू , भगवती साहू , रेवती साहू , भारती साहू , गीता साहू , सरिता साहू , दुलारी साहू , सुरुचि साहू , श्री मति दिनेश्वरी साहू , राधिका साहू , लुकेश्वरी साहू , सावित्री साहू , प्रेमलता साहू , वीणा साहू , जागेश्वरी यादव , हुलेश्वरी साहू , टिकेश्वर साहू , शकुन साहू कुलेश्वरी साहू , सीमा साहू , उषा साहू साथ में बड़ी संख्या मातृ शक्ति व ग्रामीणजन उपस्थित रहे |