
धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम देमार में महतारी सदन की स्वीकृति पर पंचायत सहित ग्रामवासियों ने जताया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू का आभार
धमतरी | धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देमार में बहुप्रतीक्षित महतारी सदन की स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत देमार में हर्ष और उत्साह है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधिगण, ग्राम देमार के विभिन्न महिला समूहों की प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के निज निवास पहुँचे और उन्हें महतारी सदन की स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने पारंपरिक आत्मीयता के साथ श्रीमती साहू का स्नेहिल स्वागत एवं सम्मान किए। ग्रामवासियों ने कहा कि महतारी सदन के निर्माण से ग्राम देमार की महिलाओं को एक सशक्त मंच मिलेगा, जहाँ वे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वावलंबन से जुड़े कार्यक्रमों को संगठित रूप से आगे बढ़ा सकेंगी। श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि महतारी सदन महिलाओं के सम्मान, स्वाभिमान और सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा, महतारी सदन केवल एक भवन नहीं, बल्कि मातृशक्ति को संगठित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, ग्राम देमार की महिलाओं की सक्रियता और ग्राम पंचायत की एकजुट पहल से यह संभव हो पाया है। मेरा निरंतर प्रयास रहेगा कि ग्रामीण अंचल के विकास के लिए शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुँचे। श्रीमती साहू ने ग्राम पंचायत, महिला समूहों और समस्त ग्रामवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी विकास से जुड़े हर विषय में वे ग्राम देमार के साथ खड़ी रहेंगी। ग्राम पंचायत देमार के सरपंच श्री बसंत मीनपाल ने कहा कि महतारी सदन की स्वीकृति के लिए श्रीमती रंजना साहू के प्रति आभार व्यक्त, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू के सतत मार्गदर्शन और प्रयासों से ग्राम देमार को यह महत्वपूर्ण सौगात मिली है, महतारी सदन ग्राम की महिलाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। ग्राम पंचायत की ओर से हम उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत इस भवन के बेहतर उपयोग हेतु महिला समूहों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा। ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्री शीत साहू ने अपने संबोधन में कहा कि महतारी सदन के निर्माण से ग्राम के सामाजिक जीवन को नई दिशा मिलेगा, यह सदन महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा, इसके लिए हम सभी ग्रामवासी श्रीमती रंजना साहू के आभारी हैं, जिन्होंने ग्राम देमार की मांग को प्राथमिकता से आगे बढ़ाया। इस अवसर पर ग्राम देमार के अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से महामाया समिति अध्यक्ष बसंत परदेशी मीनपाल, ग्राम विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर रामटेके, उप सरपंच परमेश्वरी साहू, भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता राजू मीनपाल, भूपेंद्र साहू, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती पूर्णिमा साहू, शीतल मोहन धीवर, संतोषी मीनपाल, रुखमणी ध्रुव, लता पटेल, हेमलता साहू, किरण चतुर्वेदी, शिवकुमारी गायकवाड़, कांति साहू, थनेश्वरी साहू, देवमन साहू, बालमुकुंद यादव, सोमेश्वर सिंहा, मणिकांत जोशी, सुरेन्द्र चौरे, इतवारी मेश्राम, दिनेश कुंभकार, तुलेश कुंभकार, पीलू साहू, शिव पटेल सहित समस्त पंचगण, महिला समूहों की प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।






