नरहरा वाटरफॉल में दिल दहला देने वाला हादसा रायपुर का युवक 20 फीट गहरी खाई में समाया घंटों खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं

258

 

धमतरी। नरहरा वाटरफॉल में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रायपुर से घूमने आया एक युवक अचानक गहरे पानी में समाकर लापता हो गया। दोस्तों के साथ नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह 20 फीट नीचे की गहरी खाई में गिरकर बह गया। कुछ ही सेकेंड में युवक पानी में ओझल हो गया और फिर उसका कोई पता नहीं चल पाया।

लापता युवक की पहचान तोरण नायक, निवासी कोटा (रायपुर) के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक तोरण अपने चार दोस्तों के साथ रविवार को नरहरा वाटरफॉल पहुंचा था। सभी जलाशय के किनारे नहा रहे थे। अचानक पैर फिसलने से वह सीधे गहरी खाई में गिर पड़ा, जहां पानी की गहराई काफी ज्यादा बताई जा रही है। हादसा तेज आवाज के साथ हुआ जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

पुलिस और गोताखोरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शुक्ला, गोताखोरों की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। टीम ने कई घंटों तक गहरे पानी में खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

अंधेरा बढ़ने और पानी की गहराई की वजह से शाम को रेस्क्यू रोकना पड़ा।

फिर शुरू होगा ऑपरेशन

सोमवार सुबह गोताखोरों की टीम फिर से तलाशी अभियान शुरू करेगी।
फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।