
धमतरी। जिले को स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड कार्यक्रम का शहर में भव्य आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में धमतरी और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने उद्यमिता, नवाचार और तकनीकी समाधान के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञों से सीख प्राप्त की।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में बिज़नेस स्टार्ट करने की समझ विकसित करना, नए आइडिया को बाज़ार तक पहुँचाने का तरीका सिखाना और स्थानीय स्तर पर एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करना था। इस दौरान प्रतिभागियों को टीम बनाकर आइडिया प्रस्तुत करने से लेकर उसके मॉडल, उपयोगिता और संभावित बाजार पर गहराई से काम करने का मौका मिला।
धमतरी को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल
टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड से युवाओं में नया जोश
धमतरी जिले में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन धमतरी द्वारा विश्वस्तरीय स्टार्टअप एक्सीलरेटर टेकस्टार्स के सहयोग से तीन दिवसीय टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी का सफलतापूर्वक आयोजन 28 से 30 नवम्बर 2025 तक किया गया। पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी गैर-महानगरीय जिले में आयोजित इस वैश्विक स्तर की गतिविधि ने धमतरी को उभरते स्टार्टअप हब के रूप में नई पहचान दिलाई है।
टेकस्टार्स: वैश्विक स्तर का स्टार्टअप एक्सीलरेटर
टेकस्टार्स विश्वभर के प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप को पूँजी निवेश, तीन माह के संरचित कार्यक्रम, मेंटरशिप और वैश्विक विशेषज्ञ नेटवर्क के माध्यम से गति देने वाला अग्रणी एक्सीलरेटर है। 150 से अधिक देशों में हजारों स्टार्टअप के साथ कार्य कर चुके इस संगठन की विशेषज्ञता अब सीधे धमतरी के युवाओं तक पहुँची।
स्थानीय चुनौतियाँ और प्रशासन की दूरदर्शी पहल
जिले एवं प्रदेश के युवा लंबे समय से निवेश, मेंटरशिप, बाजार-एक्सपोज़र और व्यवस्थित इनक्यूबेशन सुविधाओं के अभाव जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे थे। इन आवश्यकताओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने टेकस्टार्स को धमतरी आमंत्रित किया, जिसके फलस्वरूप स्थानीय प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय मार्गदर्शन मिला और स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति मिली।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का विवरण
कार्यक्रम की शुरुआत पंजीयन, उद्घाटन और ओरिएंटेशन सत्र से हुई। तीन दिनों में बिज़नेस मॉडलिंग, मार्केट रिसर्च, टीम बिल्डिंग, प्रोटोटाइप विकास, प्रैक्टिस पिचिंग और ‘ओवरनाइट वर्क स्प्रिंट’ जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
दूसरे दिन गंगरेल जलाशय में बोट आइडिएशन सेशन, मेंटरशिप वर्कशॉप तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रमुख आकर्षण रहीं। अंतिम दिन निवेशकों और इनक्यूबेटर्स के समक्ष फाइनल पिच आयोजित की गई, जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीमों को सम्मानित किया गया।
फैसिलिटेटर की प्रशंसा
कार्यक्रम के आधिकारिक फैसिलिटेटर एवं AIC महिंद्रा के सीईओ श्री इस्माइल अकबानी ने कहा कि
“धमतरी में आयोजित स्टार्टअप वीकेंड, छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा और सुव्यवस्थित आयोजन है। प्रशासनिक सहयोग, युवा भागीदारी और पेशेवर प्रबंधन इस आयोजन को प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए नई दिशा प्रदान करेंगे।”
जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने इस आयोजन को जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि धमतरी जैसे उभरते शहर में टेकस्टार्स का आयोजन होना अपने आप में ऐतिहासिक है। हमारा प्रयास है कि जिले के युवाओं को बड़े शहरों जैसी सभी अवसर-सुविधाएँ यहीं उपलब्ध हों। स्टार्टअप वीकेंड ने यह सिद्ध किया है कि हमारे युवा न केवल प्रतिभाशाली हैं बल्कि ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता रखते हैं। प्रशासन आगे भी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर पहल करता रहेगा।”
भविष्य की दिशा
टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी ने जिले में उद्यमिता के नए युग की नींव रखी है। यदि इसी प्रकार शासन, निजी क्षेत्र और ग्लोबल नेटवर्क का सहयोग जारी रहता है, तो आने वाले वर्षों में धमतरी और छत्तीसगढ़ दोनों स्टार्टअप, निवेश एवं नवाचार के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो सकते हैं।
विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को बताया कि स्टार्टअप की शुरुआत सिर्फ एक आइडिया से नहीं होती, बल्कि उसके क्रियान्वयन, समस्या समाधान क्षमता, टीमवर्क और मार्केट रिसर्च पर निर्भर करती है। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के बीच नई ऊर्जा और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला। कई प्रतिभागियों ने स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे इनोवेटिव मॉडल तैयार किए जो भविष्य में धमतरी की आर्थिक और तकनीकी क्षमताओं को नई दिशा दे सकते हैं।
आयोजकों ने बताया कि धमतरी में मौजूद शिक्षा, संसाधनों और प्रतिभा को देखते हुए यह शहर अगले कुछ वर्षों में स्टार्टअप के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर सकता है। इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं बल्कि जिले को नई आर्थिक पहचान देने की दिशा में भी मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन में श्रेष्ठ टीमों को पुरस्कृत किया गया तथा उनके आइडिया को आगे वास्तविक स्टार्टअप में बदलने के लिए मेंटरशिप और सहयोग देने की घोषणा की गई। प्रतिभागियों ने कहा कि यह आयोजन उनके लिए एक अनमोल अनुभव था जिसने उन्हें अपने सपनों को दिशा देने का आत्मविश्वास दिया।
टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड ने एक बार फिर साबित किया कि जब युवाओं को उचित मंच मिलता है, तो वे किसी भी शहर को नई पहचान देने की क्षमता रखता है l






