
धमतरी | जन-स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईडीबीआई बैंक, धमतरी शाखा ने सीएसआर मद के होप हेल्थ केयर प्रोग्राम फॉर एवरीवन के अंतर्गत जिला अस्पताल धमतरी को 6 अत्याधुनिक रेडिएंट वॉर्मर मशीनें प्रदान कीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अबिनाश मिश्रा ने रिबन काटकर इन मशीनों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सरबजीत सिंह, श्री जसप्रीत माडिया, धमतरी शाखा प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आदित्य सिन्हा, डीपीएम सुश्री प्रिया कंवर तथा जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अस्पताल प्रबंधन से मशीनों की कार्यप्रणाली और उपयोगिता की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में नवजात शिशु देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह उपकरण अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के सभी विकासखंडों में आवश्यकता के अनुसार एक-एक वॉर्मर मशीन उपलब्ध कराई जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षित प्रसव तथा नवजातों की प्राथमिक देखभाल को मजबूती मिल सके। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. आदित्य सिन्हा ने बताया कि रेडिएंट वॉर्मर एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण है, जिसका उपयोग एनआईसीयू, डिलीवरी रूम और पीडियाट्रिक वार्डों में नवजात शिशुओं को नियंत्रित तापमान प्रदान करने के लिए किया जाता है। यह ओपन बेड सिस्टम नवजातों को हाइपोथर्मिया, ऑक्सीजन की कमी, लो ब्लड शुगर और सांस संबंधी समस्याओं से बचाने में अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने कहा कि प्रसव संख्या वाले उपस्वास्थ्य केंद्रों में इन मशीनों की स्थापना से ग्रामीण माताओं और नवजातों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध होगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आईडीबीआई बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे पुण्य सामाजिक सरोकार बताया और कहा कि ऐसे प्रयास स्वास्थ्य सेवा तंत्र को और अधिक सक्षम बनाते हैं। इस पहल से जिला अस्पताल की नवजात देखभाल इकाई को महत्वपूर्ण तकनीकी सुदृढ़ता मिली है, जिससे मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।






