एसपी धमतरी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान में धमतरी पुलिस को मिली सफलता – अवैध हेरोइन(चिट्टा) बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

26

 थाना सिटी कोतवाली द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल – हेरोइन (चिट्टा), मोबाइल व नगदी रकम जप्त

 धमतरी | एसपी धमतरी के निर्देशन में जिलेभर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस को नशे के विरुद्ध एक और सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम द्वारा श्रीराम नगर स्थित सेन समाज भवन के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा गया। जाँच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 1.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) कीमती लगभग 15,000/- रुपये, दो मोबाइल फोन (कीमती 27,000/- रुपये), बिक्री रकम 5,500 रुपये, 02 सिल्वर फाइल पेपर, 05 रेपर, 01 लाईटर एवं 01 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जप्त की गई। जप्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 48,000/- रुपये है। घटना पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. 312/25 धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत् न्यायिक रिमांड पर जिला जेल धमतरी भेजा गया।

 गिरफ्तार आरोपीगण का नाम
(01) नरेन्द्र उर्फ निखिल निर्मलकर
पिता – मन्नू निर्मलकर
उम्र – 26 वर्ष
पता – अम्बेडकर वार्ड, धमतरी
थाना – सिटी कोतवाली धमतरी
धमतरी – जिला धमतरी (छ.ग.)

(02) खिलेश उर्फ सोनू देवांगन
पिता – टुमन देवांगन
उम्र – 24 वर्ष
पता – इन्द्रा नगर, नयापारा वार्ड, धमतरी
थाना – सिटी कोतवाली
धमतरी – जिला धमतरी (छ.ग.) एसपी धमतरी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं सेवन पर कड़ी निगरानी रखने तथा नशे के नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने हेतु लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली द्वारा की गई यह कार्यवाही नशा तस्करों के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम है।