धमतरी में 26 नवम्बर को “ग्रीन पैकेजिंग में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए अवसर और व्यवहारिक तरीके” विषय पर कार्यशाला

8

धमतर | केन्द्रीय पेट्रो-रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रायोजन तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी के सहयोग से “ग्रीन पैकेजिंग में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए अवसर और व्यवहारिक तरीके” विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 26 नवम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे से होटल जिंजर लीफ, गंगरेल रोड, रुद्री, धमतरी में आयोजित होगी। कार्यशाला में सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की पंजीकृत इकाइयाँ निःशुल्क भाग ले सकती हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगों को पर्यावरण–अनुकूल पैकेजिंग की दिशा में उन्नत तकनीकों, नवाचारों तथा व्यावहारिक उपायों की जानकारी प्रदान करना है। कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा ग्रीन पैकेजिंग के उपयोग, इसके लाभ, उद्योगों में इसके क्रियान्वयन की संभावनाओं तथा व्यवसाय को अधिक प्रगतिशील बनाने संबंधी विषयों पर जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासन तथा उद्योग विभाग ने अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयों से इस कार्यशाला में शामिल होकर इसका लाभ लेने की अपील की है।