
धमतरी | नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने तथा छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में सार्थक स्कूल, धमतरी में विशेष बच्चों के साथ, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने रंगोली, स्लोगन लेखन, ड्राइंग एवं पेंटिंग के माध्यम से “नशा मुक्त समाज” का सशक्त संदेश प्रस्तुत किया। प्रीति साहू, वत्सला साहू, देवश्री सार्वा, श्वेता मसीह, यज्ञदत्त साहू, मनीष मंडावी, प्राची सोनी, एकलव्य पटेल, इशू बनपेला, हर्षिता गजेन्द्र, मनीषा साहू तथा भारती पटेल ने अपनी सुंदर कलाकृतियों से सबका मन मोह लिया। बच्चों ने No Smoking, No Drugs, No Drink जैसे थीम पर आकर्षक पोस्टर तैयार किए । प्रशिक्षक देविका दीवान के निर्देशन में बच्चों ने जोर–शोर से नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए समाज को जागरूक किया—हम स्वस्थ रहेंगे, बुरी आदतों से दूर रहेंगे,नशा से बचो – जीवन संवारो,सार्थक के बच्चे–अच्छी आदतें अपनाएँगे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक काजल रजक ने सभी बच्चों और प्रशिक्षकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।इस सफल आयोजन में सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी , प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, कौशल्या यादव, काजल रजक, सुनैना गोड़े, सखीना बानो, प्रेमबती एवं निर्मला तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ।






