महापौर रामू रोहरा ने ₹23.18 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन मंत्री को सौंपा

2

धमतरी। धमतरी शहर के विकास कार्यों को गति प्रदान करने महापौर जगदीश रामू रोहरा ने ₹23 करोड़ 18 लाख 80 हज़ार की अनुमानित लागत के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव एवं नगरीय प्रशासन मंत्रालय को प्रस्ताव सौंपा है। उन्होंने कहा कि यह राशि शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, सुविधाओं का विस्तार करने और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर खर्च की जाएगी। इन प्रस्तावित कार्यों में मुख्य रूप से सी.सी. रोड, बी.टी. रोड और विभिन्न निर्माण कार्य शामिल हैं, जो धमतरी के चहुंमुखी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। महापौर श्री रोहरा ने इस प्रस्ताव के तहत कई महत्वपूर्ण कार्यों को शामिल किया है, जिनमें प्रमुख हैं:

सड़क निर्माण कार्य (₹1792.09 लाख): शहर के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण मार्गों पर सी.सी. और बी.टी. रोड का निर्माण, जैसे: मकाई चौक से रामबाग चौक तक शिव चौक होते हुए मुनिस्पल स्कूल तक ,नहर नाका चौक से विंध्यवासिनी चौक होते हुए रानी दुर्गावती चौक तक, रूद्री जनपद ऑफिस से गर्ल्स कॉलेज होते हुए मेन केनाल रोड तक, यह सड़कें कनेक्टिविटी बढ़ाकर आवागमन को सुगम बनाएंगी।अतिरिक्त सुविधाएँ और विकास कार्य (₹526.71 लाख): ट्रेनिंग ग्राउंड और पार्क: महिमा सागर वार्ड स्थित पूर्व टट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में ऑक्सीजोन निर्माण कार्य (₹200.00 लाख)। टाउन हॉल एवं डेटा सेंटर निर्माण कार्य (₹150.00 लाख)। रामसागर तालाब परिसर में एम्फी थिएटर निर्माण कार्य (₹75.00 लाख), जिससे सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। को-वर्किंग स्पेस निर्माण कार्य (₹75.00 लाख)। इतवारी बाजार परिसर में चिकन/मछली मार्केट निर्माण कार्य (₹58.90 लाख)। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा, “धमतरी शहर के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यह राशि उन मूलभूत और भविष्योन्मुखी कार्यों पर खर्च की जाएगी, जिनकी शहर को लंबे समय से आवश्यकता थी। हमारा लक्ष्य है कि धमतरी को एक आधुनिक, सुविधा संपन्न और स्वच्छ शहर बनाया जाए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से और समय पर पूरे हों ताकि शहरवासियों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके।” यह विकास योजना धमतरी को प्रगति के नए पथ पर ले जाने की दिशा में महापौर श्री रोहरा का एक सशक्त प्रयास है।