आवेदनों की बिड ओपनिंग 13 नवम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में
धमतरी | खनिज रेत खदान की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से की जाएगी। इसके तहत जिले के धमतरी तहसील अंतर्गत दो रेत खदान मुड़पार और तेन्दुकोन्हा के उत्खनन पट्टा आबंटन के लिए आवेदनों की बिड ओपनिंग 13 नवम्बर 2025 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से की जाएगी। खनिज अधिकारी ने बताया कि संबंधित बोलीकर्ताओं को नीलामी के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के बाद प्राप्त ईमेल पावती एवं आधार कार्ड की प्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।






