राज्योत्सव 2025 में सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों की अभिनव

20

राज्योत्सव 2025 में सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों की अभिनव
नृत्यनाटिका — सीता हरण से राम विजय तक

धमतरी | राज्योत्सव 2025 के अवसर पर सार्थक स्कूल, धमतरी के विशेष बच्चों ने ‘सीता हरण से राम विजय तक’ शीर्षक से एक मनमोहक एवं भावपूर्ण नृत्यनाटिका प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति में सीता विरह, रावण का अहंकार, हनुमान जी की वीरता, भगवान श्रीराम की विजय और अयोध्या में उनके भावभीने स्वागत के प्रसंगों का सुंदर मंचन किया गया। दर्शकों ने बच्चों के अभिनय, अभिव्यक्ति, तालमेल और मंचीय आत्मविश्वास की खुलकर प्रशंसा की। विशेष बच्चों द्वारा प्रस्तुत यह नाटिका दर्शकों के लिए श्रद्धा, भाव और आनंद से भरपूर अनुभव रही।

लघुनाटिका में भाग लेने वाले बच्चे: ईशु बनपेला, एकलव्य पटेल, भारती पटेल, वत्सला साहू, मनीषा साहू, प्राची सोनी, प्रीती साहू, निखिल जैन, कुलदीप बंजारे, नेमेश सिन्हा, यज्ञदत्त साहू और हर्षिता गजेन्द्र ने सार्थक स्कूल की प्रशिक्षिकाएँ काजल रजक और देविका दीवान के कुशल निर्देशन में यह प्रस्तुति दी सार्थक संस्था के संरक्षक डॉ. अनिल कुमार रावत, गोपाल शर्मा, मदनमोहन खंडेलवाल, संस्थापक अध्यक्ष प्रभा रावत, अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी,सचिव स्नेहा राठौड़, कोषाध्यक्ष वर्षा खंडेलवाल, सदस्य हरख जैन, पायल खंडेलवाल, आकाश गोलछा एवं कीर्ति गोयल, सार्थक की वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े ने बच्चों, प्रशिक्षिकाओं और संस्था को हार्दिक बधाई प्रेषित की।