प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गौरव सोलर स्काई द्वारा 3 किलोवाट सोलर प्लांट का रंजना साहू ने किया शुभारंभ, श्रीमती साहू ने की पहल की सराहना

13

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना आर्थिक बचत और ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में भी एक बड़ा कदम है : रंजना साहू

धमतरी | प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत गौरव सोलर स्काई द्वारा हितग्राही महात्मा गाॅधी वार्ड धमतरी निवासी श्रीमती कामिनी तिवारी पति श्री महेन्द्र तिवारी के निवास में 3 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया गया। इस सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमति रंजना साहू जी के करकमलों से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना साहू जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर ऊर्जा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि यह आर्थिक बचत और ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। उन्होंने गौरव सोलर स्काई द्वारा स्थापित श्रीमती तिवारी के यहां किए गए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य “हर घर सोलर, हर घर बिजली, हर घर आत्मनिर्भर” को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है। गौरव सोलर स्काई के छत्तीसगढ़ प्रदेश संचालक पं. सुदेशधर दीवान जी ने बताया कि इस प्रकार के सोलर प्लांट लगाने से न केवल बिजली बिलों में भारी बचत होती है, बल्कि दीर्घकाल तक निरंतर एवं स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कोमल सार्वा, श्री डीपेंद्र साहू, श्री बेनी प्रसाद तिवारी, श्री कृष्णा साहू, सुदेश दीवान और गौरव दीवान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर सौर ऊर्जा को अपनाने की दिशा में प्रेरणादायक पहल के लिए गौरव सोलर स्काई टीम का आभार व्यक्त किया।