
धमतरी | युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत बनाने के उद्देश्य से क्लस्टर नगर पालिक निगम धमतरी की ओर से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को बाबू पंडरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमा तालाब, धमतरी में किया जाएगा। महोत्सव में जिले के 14 से 24 वर्ष आयु वर्ग के बालक, बालिका, महिला एवं पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत एवं सामूहिक दोनों श्रेणियों के खेल रखे गए हैं। व्यक्तिगत खेलों में गोला फेंक, लंबी कूद, ऊँची कूद, बैडमिंटन, 100 व 400 मीटर दौड़, गैड़ी दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी, वहीं सामूहिक खेलों में वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी शामिल हैं। आयोजक समिति ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना किया गया । महापौर रामू रोहरा ने दी शुभकामनाएं , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा रहे। उन्होंने उद्घाटन अवसर पर कहा कि “सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने का माध्यम हैं। यह न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा बल्कि ‘फिट इंडिया’ के लक्ष्य को भी साकार करेगा।” महापौर ने कहा कि खेलों से युवा नशे से दूर रहते हैं, जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने सभी युवाओं से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर सभापति श्रीमती कौशल्या देवांगन, नीलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर, पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, हेमंत बंजारे, कुलेश सोनी सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की दिशा में कदम महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, उनकी प्रतिभा को निखारना और स्वस्थ समाज की दिशा में ठोस पहल करना है। नगर निगम ने जिलेभर के खिलाड़ियों एवं युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं।