धीवर समाज प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को सौंपा ज्ञापन

1

धमतरी l छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के छात्रावास एवं समाज भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर धीवर समाज धमतरी परगना के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के राजस्व मंत्री माननीय टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व माननीय रामू रोहरा, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं महापौर नगर निगम धमतरी ने किया।
प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम बकतरा (आरंग विधानसभा क्षेत्र) में समाज के लिए भूमि आवंटन की मांग की, ताकि समाज के विद्यार्थियों और समाजिक गतिविधियों के लिए भवन और छात्रावास का निर्माण किया जा सके।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से
परमेश्वर फूटान (महासंरक्षक, छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा),  होरीलाल मत्स्यपाल (उपकोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा), नर्मदा प्रसाद जगबेडहा (अध्यक्ष, धीवर समाज धमतरी परगना), कृष्णा चंपालाल हिरवानी (प्रदेश अध्यक्ष, सहकारिता प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा), दुर्गेश रिगिरी (कार्यकारिणी सदस्य), पवन हिरवानी (लेखपाल) तथा कोमल सार्वा (अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, धीवर समाज धमतरी परगना) उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समाज के युवाओं की शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए छात्रावास और भवन की अत्यंत आवश्यकता है। भूमि आवंटन से समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।