एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस ने जुआ-सट्टा पर कसा शिकंजा- तीन थानों की कार्यवाही में 06 गिरफ्तार

30

 

धमतरी | पुलिस द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा जाल का पर्दाफाश, नकदी व मोबाइल जब्त,  अवैध जुए-सट्टे के खिलाफ धमतरी पुलिस का अभियान लगातार जारी – आमजन से सहयोग की अपील,  एसपी. धमतरी के निर्देशन में जिले की विभिन्न थाना पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।, इसी क्रम में धमतरी पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो सट्टा एवं एक ताश जुआ प्रकरण में कुल 06 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर सट्टा के मामले में दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 (1) थाना सिटी कोतवाली– सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने रामसगरी तालाब, धमतरी के पास दबिश दी, जहां आरोपी कमलेश यादव पिता चंदू यादव (उम्र 39 वर्ष, निवासी रिसाईपारा धमतरी) को अंकों के आधार पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से नकदी 750/- रूपये, 01 नग सट्टा पट्टी, 01 डॉट पेन जब्त किए गए। थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 268/25, धारा 6(क) जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 (2) थाना अर्जुनी -: मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार थाना अर्जुनी पुलिस ने ग्राम मुजगहन, शिव मंदिर कला मंच के पास आरोपी विरेंद्र सागरवंशी पिता स्व. तिहारन राम (उम्र 40 वर्ष, निवासी मुजगहन) को मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से 01 मोबाइल (कीमत 6,000/-रूपये) एवं नकदी 5,000/-रूपये, कुल 11,000/-रूपये का सामान जब्त किया गया। थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 155/25, धारा 7(1) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

 (3) थाना भखारा – ताश से जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार थाना भखारा पुलिस ने ग्राम गातापार, नया तालाब के पास दबिश देकर ताशपत्ती से काटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से नकदी 2,640/- रूपये एवं 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की गई। थाना भखारा में अपराध क्रमांक 117/25, धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं: (01) सूर्यकांत धृतलहरे पिता झनकराम लहरे (उम्र 25 वर्ष, निवासी देमार, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी (छ.ग.)  (02) ज्वालामुखी पिता हृदय राम उम्र 45 वर्ष, निवासी गातापार, थाना भखारा ,जिला धमतरी (छ.ग.)  (03) दुर्गेश कुमार पिता भगतुराम कंवर उम्र 45 वर्ष, निवासी गातापार, थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)  (04) दशरूराम निषाद पिता ग्वाल निषाद उम्र 55 वर्ष, निवासी गातापार, थाना भखारा, जिला धमतरी (छ.ग.)

 धमतरी पुलिस का संदेश “जुआ-सट्टा सामाजिक बुराई है – इसमें लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि ऐसे अवैध कृत्यों की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने को दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।