जिला धमतरी में रेत खदानों की ई-नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ इच्छुक बोलीदाता 6 से 12 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

20

धमतरी | जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम-7 के अंतर्गत प्रथम चरण में दो साधारण रेत उत्खनन पट्टा खदानों का आंबटन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है। इस अंतर्गत जिले की दो खदानें — 1. मुड़पार (तहसील धमतरी) तथा 2. तेंदूकोना (तहसील धमतरी) — ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदाता एमएसटीसी (MSTC) के ऑनलाइन पोर्टल https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp के माध्यम से ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। तकनीकी एवं वित्तीय बोली प्रस्तुत करने की तिथि 06 नवम्बर 2025 से 12 नवम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है। उक्त अवधि में प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक ऑनलाइन बोली जमा की जा सकेगी। निविदा की नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी MSTC पोर्टल, खनिज साधन विभाग की वेबसाइट https://chhattisgarhmines.gov.in, जिला धमतरी की वेबसाइट https://dhamtari.gov.in, तथा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) धमतरी के सूचना पटल सहित संबंधित ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/जिला पंचायत कार्यालयों में उपलब्ध है।