ग्राम अछोटा में पोषण माह पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

5
ग्राम अछोटा में पोषण माह पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन 75 महिलाओं का एच.बी. परीक्षण किया गया
धमतरी | केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय कांकेर द्वारा धमतरी विकासखंड के ग्राम अछोटा में आज पोषण माह के अंतर्गत विशेष लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति, महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति श्री कैलाश देवांगन थे। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती सावित्रीबाई ढीमर, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती टिंकी साहू, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर श्री द्वारिका प्रसाद साहू तथा आरएमए डॉक्टर श्रीमती डिंपी साहू उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से की गई। इसके अंतर्गत महिलाओं के बीच कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता एवं पोषण आहार विषय पर प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार तथा गर्भवती माताओं का गोद भराई समारोह भी संपन्न हुआ। इसी अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 75 महिलाओं का एच.बी. (हीमोग्लोबिन) परीक्षण सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। स्थल पर लगाए गए पोषण स्टॉल के माध्यम से संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, स्वच्छता एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, जनपद सदस्य श्री कैलाश देवांगन एवं सरपंच श्रीमती सावित्रीबाई ढीमर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पोषण आहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। सुपरवाइजर श्रीमती टिंकी साहू ने पोषण से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी, वहीं डॉक्टर श्रीमती डिंपी साहू ने कुपोषण से उत्पन्न बीमारियों एवं उनके बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में लगभग 30 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कला ध्रुव द्वारा किया गया।