
धमतरी | विगत तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी दोपहर बाद सजी-संवरी सुहागिनों जिनमें बहुएं बड़ी संख्या में थी,सामूहिक रूप से हमारे निवास स्थान ‘मधुबन’ में एकत्रित हो रहीं थीं।अवसर करवा चौथ महापर्व को सामूहिक रूप से मनाने का। सुहागन महिलाओं ने कथा श्रवण तथा पूजा अर्चना कर पति के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। तत्पश्चात हंसी-ठिठोली, मौज-मस्ती से भरे पारिवारिक माहौल में फ़ोटो खिंचवाने का एक दौर शुरू हुआ।उपहार स्वरूप सुहाग सामग्री तथा प्रसाद वितरण उपरांत करवा चौथ का कार्यक्रम खुशनुमा वातावरण में सम्पन्न हुआ। योजना बनाने से लेकर, प्रबंधन और क्रियान्वयन तक में बहुआयामी प्रतिभा की धनी छोटी बहु डा स्वीटी-उत्कर्ष नन्दा के भरपूर साथ तथा सहयोग की बदौलत ही ये सुंदर आयोजन संभव हो पाया पति और सासू मां के सम्बन्धों के साथ-साथ समूचे पारिवारिक रिश्तों को प्रगाढ़ता तथा सम्मान देने का महापर्व करवा चौथ विधि अनुसार सम्पन्न हुआ।सुहागिनों द्वारा पूजा अर्चना करने हेतु हमारे निवास स्थान पर एकत्रित होना हमारे लिए सौभाग्य एवं मधुबन के गुलजार होने की बात है। हमें विश्वास है कि दंतेश्वरी मां के आशीर्वाद से हमारे निवास स्थान में शुरू हुई करवा चौथ पूजा का यह सिलसिला साल दर साल निर्विघ्न रूप से चलता रहेगा तथा सुहागिनों के स्नेह एवं आशीर्वाद की बारीश ‘मधुबन’ में होती रहेगी।