
धमतरी | ग्राम पंचायत नवागांव (कंडेल) में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रथम, नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ हुआ, जिसके शुभ अवसर पर धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके पश्चात ग्राम में आयोजित मंदिर निर्माण एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के पावन समारोह में भी विधायक साहू ने भाग लेकर श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण वातावरण में ग्रामवासियों के साथ पूजा-अर्चना की।
आंगनबाड़ी केंद्र के शुभारंभ अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि – आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के समुचित पोषण, प्रारंभिक शिक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा का पहला आधार है। यह केंद्र क्षेत्र के नौनिहालों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। हमारा प्रयास है कि हर ग्राम में बच्चों और माताओं के लिए पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएँ सुलभ हों, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि हम महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे है। आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाना उसी दिशा में एक ठोस कदम है। इसके बाद मंदिर निर्माण एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल होकर विधायक साहू ने कहा कि –“श्रद्धा और भक्ति का यह वातावरण हमारी सामाजिक एकता, सांस्कृतिक गौरव और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। ग्रामवासियों की आस्था और ऊर्जा देखकर हृदय आनंदित हुआ। धार्मिक स्थलों का निर्माण केवल पूजा का स्थान नहीं होता, बल्कि यह समाज को एकजुट करने और संस्कारों को आगे बढ़ाने का माध्यम भी है। उन्होंने ग्रामवासियों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण संस्कृति को सशक्त बनाते हैं और समाज में समरसता का संदेश देते हैं। कार्यक्रम में सरपंच लखन लाल ध्रुव , उपसरपंच जीवन लाल डहरे , शिवकुमार साहू , कुमार साहू , दिलीप साहू , नागेश्वरी साहू , उर्वशी साहू, हेमलता टौण्डे, प्रेमलता बांधे , भोला राम साहू, रविशंकर साहू, जितेन्द्र डहरिया, व्टारिका साहू, शिवकुलार साहू, मेनका साहू, रेखराम साहू, भुनेश्वरी साहू, यशोमति साहू, प्रेमलता सिन्हा, राजेन्द्र कुमार सिन्हा, राही साहू ,ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, सचिव सियाराम यादव , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह, युवाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने विधायक साहू के विकासोन्मुखी कार्यों और जनसंपर्क भावना के लिए आभार व्यक्त किया।