जैविक खेती को नई दिशा – महापौर रामू रोहरा के प्रयास से संबलपुर में 50 लाख रुपये की लागत से जैविक कृषि केंद्र की घोषणा 

22

धमतरी । किसानों की आय में वृद्धि और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा के प्रयासों को एक बड़ी सफलता मिली है। महापौर श्री रोहरा द्वारा संबलपुर क्षेत्र में जैविक खाद के उत्पादन एवं वितरण के लिए 50 लाख रुपये की लागत से जैविक कृषि केंद्र की स्थापना की माँग सरकार से की गई थी, जिसे माननीय मंत्री श्री राम विचार नेताम जी ने तुरंत स्वीकार करते हुए घोसना प्रदान कर दिये |

इस स्वीकृति से क्षेत्र के किसानों को अब स्थानीय स्तर पर ही उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद उपलब्ध हो सकेगी। इससे न केवल बाहर से खाद मंगाने की अतिरिक्त लागत और परेशानी से राहत मिलेगी, बल्कि खेती की लागत में भी कमी आएगी। साथ ही भूमि की उर्वरता बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि – “जैविक खेती भविष्य की आवश्यकता है। यह न केवल मिट्टी की सेहत को बनाए रखती है बल्कि फसलों की गुणवत्ता और किसानों की आमदनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि करती है। संबलपुर में प्रस्तावित जैविक कृषि केंद्र आने वाले समय में क्षेत्र के कृषि परिदृश्य को नई दिशा देगा। इस ऐतिहासिक निर्णय से धमतरी सहित आसपास के क्षेत्रों में जैविक खेती को नया प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों को आधुनिक, टिकाऊ तथा लाभकारी कृषि पद्धतियों की ओर अग्रसर करने में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।