
अटल जी की प्रतिमा छत्तीसगढ़ निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान का स्मरण कराती रहेगी – रंजना साहू
जयंती के पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने अधिकारियों दिया गया है टारगेट – नरेंद्र रोहरा
धमतरी | शहर के बायपास मोड़ पर निर्माणाधीन अटल चौक का मंगलवार को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना साहू एवं नगर निगम सभापति द्वय नरेंद्र रोहरा एवं विजय मोटवानी ने भाजपाइयों के साथ निरीक्षण किया,यह चौक नगर के प्रवेश पर बनाया जा रहा है,जिसको लेकर भाजपा के डेलीगेशन ने निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया,इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा प्रदेश के निर्माता स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा छत्तीसगढ़ के निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान का स्मरण कराती रहेगी,प्रदेश की की विष्णु देव साय सरकार द्वारा हर जिले हर ब्लॉक में अटल जी की प्रतिमा लगाने का फैसला उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए राष्ट्र हित में कार्यों को याद कराता रहेगा,धमतरी के प्रवेश पर अटल जी की यह प्रतिमा जल्द ही लोकार्पित होगी,नगर निगम सभापति नरेंद्र रोहरा ने कहा अटल जी की प्रतिमा का यह कार्य जल्द पूर्ण होगा और जानता को समर्पित होगा,उनकी जन्मजयंती से पूर्व इस कार्य को पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है,नगर निगम धमतरी पूरी तन्मयता से इस कार्य को पूर्ण करेगा ऐसा आश्वासन सभापति द्वय ने दिया।