ग्राम तेलिनसत्ती वाशियो ने महापौर जगदीश रामू रोहरा का भव्य स्वागत और सम्मान 

10

धमतरी । ग्रामीण दुर्गा उत्सव समिति ग्राम तेलिनसत्ती द्वारा आज एक सादगीपूर्ण किन्तु गरिमामय रूप से नगर निगम धमतरी के प्रथम नागरिक आदरणीय श्री जगदीश रामू रोहरा जी (महापौर) का ससम्मान स्वागत और अभिनंदन किया गया। समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकजुट होकर महापौर जी को प्रतीक चिन्ह और माता जी का प्रसाद भेंट कर उनका हार्दिक सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने श्री रोहरा जी के प्रति गहरी आभार भावना व्यक्त करते हुए उनके निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महापौर जी के नेतृत्व में धमतरी नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज़ हुई है, जिसका लाभ आम जनता तक पहुँच रहा है। अपने संबोधन में महापौर श्री जगदीश रामू रोहरा जी ने ग्रामवासियों के स्नेह और सम्मान के लिए आभार जताया तथा कहा कि, “आपका यह स्नेह और विश्वास ही मेरी शक्ति है। जनसेवा ही मेरा धर्म है और मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि ग्राम तेलिनसत्ती सहित पूरा क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को छुए। कार्यक्रम में ग्रामवासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। सभी ने महापौर जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य – दिनेश साहू, राकेश सिन्हा, भुपेश सिन्हा, खिम्मन साहू, ओमप्रकाश साहू, धीरेंद्र सिन्हा, गणेश सिन्हा, भीमन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।