धमतरी इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय ओपन कराटे टूर्नामेंट का शुभारंभ महापौर रामू रोहरा ने किया

14

धमतरी। धमतरी कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के इंडोर स्टेडियम परिसर में दो दिवसीय ओपन कराटे टूर्नामेंट का शुभारंभ आज गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। महापौर श्री रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि कराटे जैसे खेल न केवल आत्मरक्षा का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं और बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति का विकास भी करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और ऐसे आयोजनों से युवाओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार होता है। महापौर ने इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि “खेल और स्वच्छता का गहरा संबंध है। स्वच्छ वातावरण से ही खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिवसीय रहेगी और समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी खेल भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा। महापौर श्री रोहरा ने घोषणा करते हुए कहा कि “5 करोड़ रुपये की लागत से नया आधुनिक इंडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि धमतरी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद कुलेश सोनी, कराटे प्रशिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया और टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।