
आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर में लोगों को डरा-धमकाने वाला युवक चाकू सहित पकड़ा गया
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं -जिसका गुंडा फाईल खोलने की तैयारी
घटना का विवरण : दिनांक 02.10.2025 को थाना सिटी कोतवाली धमतरी की पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान मकई चौक के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रूपेश कोसरीया उर्फ रूप्पु पिता चन्द्रहास कोसरीया उम्र 22 वर्ष, निवासी मंहत घासीदास वार्ड धमतरी जो आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में हाथ में बड़ा धारदार चाकू लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डराकर धमका रहा है। सूचना पर तस्दीकी हेतु पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहाँ आरोपी लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 241/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम-: रूपेश कोसरीया उर्फ रूप्पु पिता चन्द्रहास कोसरीया उम्र 22 वर्ष, निवासी मंहत घासीदास वार्ड धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.) आरोपी का आपराधिक रिकार्ड : अप. क्रमांक 121/2022 धारा 294, 506 भादवि. एवं अप. क्रमांक 161/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध था। आरोपी के विरुद्ध पूर्व आपराधिक प्रकरण को देखते हुए गुंडा फाईल खोलने की तैयारी की जा रही है। धमतरी पुलिस का संदेश : पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में शहर की शांति व्यवस्था एवं आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सतत गश्त व कार्यवाही जारी है। असामाजिक तत्वों व अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।