100 वर्षों की गौरवगाथा के साक्षी बने – हटकेशर शाखा में शताब्दी उत्सव और शस्त्र पूजा सम्पन्न 

8

धमतरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर हटकेशर शाखा में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ शस्त्र पूजा कर विजयदशमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सरसंघचालक श्री श्याम अग्रवाल जी एवं नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा जी उपस्थित रहे। श्री रामू रोहरा जी ने शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर सभी स्वयंसेवकों एवं उपस्थित जनों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि संघ के 100 वर्षों की इस गौरवशाली यात्रा के साक्षी बन रहे हैं। यह क्षण किसी दिव्य महाकुंभ में स्नान करने जैसा है, जहाँ ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को हम सब मिलकर चरितार्थ कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश साहू जी, मण्डल महामंत्री श्री कोमल देवांगन जी, श्री रोहिताश मिश्रा जी, श्री रामायण साहू जी, श्री राकेश साहू जी, डॉ. दिनेश नाग जी, श्री सेवन्त साहू जी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। पूरे शाखा परिसर में देशभक्ति, संगठन और सेवा भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।