
अपने साथी एम आई सी सदस्य नरेंद्र रोहरा नीलेश लुनिया की ध्यानाकर्षण पर फौरन एक्शन मोड़ पर आये निगम लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष, नगर की आम जनता को बुनियादी सुविधाएं सड़क, नाली , साफ सफाई एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है हमारी प्राथमिकता-: विजय मोटवानी
धमतरी | मई महीने से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है जिसके कारण जनप्रतिनिधियों को आम जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की जनता के आक्रोश का सामना करने के बाद निगम के एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा निलेश दुनिया के द्वारा अपने साथी लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य विजय मोटवानी को सड़क के संबंध में नाराजगी व्यक्त करने पर श्री मोटवानी के साथ सड़कों पर उतरकर आम जनता से रूबरू होते हुए नगर निगम की टीम की ओर से सभी को स्वस्थ किया कि आने वाले समय में तीव्र गति से रोड मरम्मत के कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा गढ्डों से दीपावली के पूर्व आम जनता को निजात मिल जाएगी श्री मोटवानी ने कहा है कि दीपावली हिंदुओं का हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है शहर में आने वाले लोगों को राहत देने तथा व्यापारियों को व्यापार के लिए सीधा उत्पन्न करने तो हर संभव सहयोग नगर निगम की ओर से प्रदान किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि 26 लाख रुपए की राशि से सड़कों की हालत को सुधारा जाएगा जिसमें प्रथम दौर में गौरव पथ घड़ी चौक से नहाना का चौक तक बस स्टैंड से म्युनिसिपल स्कूल चौक के साथ ही मराठा मंगल भवन प्रसाद साहू समाज एवं 40 वार्ड की ओर के रास्तों को प्राथमिकता के साथ सुधार किया जाएगा।





