
धमतरी | राज्य शासन केनिर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, श्री चौधरी , बीआरसी श्री ललित सिन्हा धमतरी के सतत निरीक्षण में समस्त प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एक साथ सामानता रखते हुए त्रैमासिक त्रैमासिक परीक्षा 22 सितंबर से आरंभ कर परीक्षासंपादित करने के आदेश निर्देश के हुए हैं। इसी तारतम्य में शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर और प्राथमिक शाला जालमपुर आज त्रैमासिक परीक्षा आरंभ हुआ। प्रश्न पत्र जिला स्तर से सभी शालाओं को प्रतिदिन समन्वयक द्वारा शाला कोदिए जा रहे हैं। प्रश्न पत्रों की पूर्ण गोेपनीता बनायी हुई है। शाला के पुनर्नियुक्तसंस्था प्रमुख दीपक शर्मा ,और समन्वय श्री भुवनेश्वर साहू शाला में चल रहे त्रैमासिक परीक्षा का अवलोकन बाद बताया कि सत्र 2025 -26 में प्रदेश के सभी विद्यार्थियों के त्रैमासिक अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के साथ प्रतिमाह के अंत में होने वाले सावधिक परीक्षा के आधार पर का वर्ष के अंत में विद्यार्थियों को ग्रेडिंग दिया जाता है। आज त्रैमासिक परीक्षा का दूसरा पर्चा दिलाते हुए कक्षा छठवीं के विद्यार्थी अंग्रेजी ,सातवीं के हिंदीऔर आठवीं के विद्यार्थीगण संस्कृत का प्रश्नपत्र हल कर रहे हैं। शाला के सभी विषय शिक्षक/ कक्षा शिक्षक, श्रीमती खिलेश्वरी कॉमडे , परीक्षा प्रभारी श्री तन्मयगोस्वामी, सुश्री शैलेंद्री तुरे ,श्रीमती चंद्रवंशी द्वारा विद्यार्थियोंकी शत प्रतिशत उपस्थिति कराकर शाला के त्रैमासिक परीक्षा सुचारू संचालन कर रहे हैं। परीक्षा के तत्काल बाद, विनोबा में विद्यार्थियों का ग्रेडिंग उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बाद कराया जाएगा। प्राथमिक शाला जालमपुर में भी सभी शिक्षक लगातार त्रैमासिक परीक्षा कार्य संपादित कररहे हैं। संस्था प्रमुख,दीपक शर्मा , शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर।
प्रदेश प्रवक्ता,छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ।