
धमतरी । नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयोजन से इंडोर स्टेडियम धमतरी में संभाग स्तरीय एकदिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रायपुर संभाग के विभिन्न जिलों – रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार तथा मेजबान धमतरी – से कुल 178 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में रायपुर के दल का नेतृत्व ज्ञानचंद साहू, महासमुंद के दल का नेतृत्व सेवन दास मानिकपुरी, बलौदा बाजार से योगेश कठोलिया, गरियाबंद से डोमेश्वर ध्रुव तथा धमतरी से हेमंत सिंह ठाकुर ने किया। वहीं निर्णायक मंडल में विजय यादव, लीना यादव, विकास सिंह ठाकुर, हलधर और नुमेश यादव शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी नगर पालिक निगम के महापौर श्री रामू रोहरा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति और युवाओं की शारीरिक क्षमता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री कुलेश सोनी, श्रीमती विभा चन्द्राकर और श्रीमती चन्द्रभागा साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।





