
Bhanpuri (Dhamtari) में बदमाशों ने घर में अकेले बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर नकदी-जेवर लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
धमतरी। भानपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लूट की नीयत से आए अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई ।
बदमाशों ने बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग घर में अकेले थे। इसी दौरान बदमाशों ने धावा बोलते हुए उन्हें बंधक बना लिया। जब बुजुर्ग ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
नकदी और जेवरात लेकर फरार
हमले के बाद आरोपी घर से नगदी रकम और सोना-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
घायल बुजुर्ग को वरदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान और डुमन साहू की मदद से जिला अस्पताल के मर्चुरी लाया गया।
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।