
एलुमिनाई मीट पूर्व छात्र-छात्राओं को जोड़ने का सशक्त माध्यम
धमतरी | रजत जयंती के पावन अवसर पर शासन के निर्देशानुसार एलुमिनाई मीट का भव्य व शानदार आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में किया गया। जिसमें पूर्व छात्र-छात्राओं का गुलाल तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। 2008-09 से लेकर वर्तमान समय तक पूर्व विद्यार्थी जो इस विद्यालय में अध्ययन कर आज समाज सेवा, चिकित्सा, संस्कृति, कंप्यूटर शिक्षा, बैंक, कृषि, व्यवसाय व राजनीति के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं ।प्रभारी प्राचार्य एल. एन .साहू ने कहा कि विद्यालय जीवन में जो अनुशासन समय के पाबंद व अपनी शिक्षकों के आज्ञा का पालन करता है ,वही विद्यार्थी एक नई मंजिल को प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि शिक्षक ,पालक और विद्यार्थी के समन्वय से ही विद्यालय का विकास संभव होगा ।विद्यार्थी, शिक्षक की सबसे बड़ी पूंजी है। चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. गुलशन बघेल, सी.एच.ओ दीपशिखा साहू ,कृषि मुख्य कार्यपालन अधिकारी मधुसूदन साहू ,स्वास्थ्य क्षेत्र में अर्जुन सिंह साहू, अधिवक्ता धनेंद्र साहू ,कृषि क्षेत्र में उमाशंकर साहू, बैंकिंग क्षेत्र में नूरमनी साहू, कामिनी विश्वकर्मा ,पैथोलॉजी डिंपल साहू, नर्सिंग क्षेत्र में रत्नावली, कंप्यूटर यामिनी वैष्णव, रामानंद साहू ,उच्च शिक्षा में जागेंद्र, टामिन, वर्षा, दिव्या ,रामखीलावन ,भावेश लोमिन ,खाद्य विभाग में केश कुमार ,दीपक मानिकपुरी ,प्राइवेट कार्य में मतंग, गिरधारी ,राधेश्याम, विनीता साहू ,भूमिका साहू आदि ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित व स्कूली जीवन की यादों को साझा किया तथा आने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया ।अंत में सभी पूर्व विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रतीक चिन्ह डायरी व पेन प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता राकेश कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर गाइड कैप्टन मंजूषा साहू, रेखा देहारी, स्वाति सोरी, दुर्गा साहू , लखन्तीन ,व्याख्याता रामशरण मिश्रा, एल.एन. शांडिल्य ,धनंजय सोनकर ,गोपेश साहू, डोमन ध्रुव, गोविंद सिन्हा ,विनोद ध्रुव आदि उपस्थित थे।