शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ

4

 धमतरी। जिले में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ जिला अस्पताल धमतरी में हुआ। मुख्य अतिथि महापौर श्री रामू रोहरा ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक ने बताया कि यह अभियान 29 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें लगभग 75,882 बच्चों को विटामिन ए एवं 80,345 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाएं दी जाएंगी। महापौर रामू रोहरा ने अभिभावकों से अपील की कि वे पांच वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी शिशु संरक्षण बूथ तक अवश्य लाएं और स्वस्थ भविष्य निर्माण में सहयोग करें। इस अवसर पर महेन्द्र पंडित, पवन गजपाल, नम्रता पवार, अज्जू देशलहरे, आशा लोधी, अनीता अग्रवाल, विभा चंद्राकर, श्याम लाल नेताम, योगेश लाल, कुलेश सोनी, पिंटू यादव, संजय देवांगन, चन्द्रभागा साहू, नीतू दीवेदी, सीमा चौबे, रिकू यादव, महेंद्र खण्डेलवाल, गोपाल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।