जनजातीय समाज का उत्थान ही विकसित भारत की नींव : महापौर रामू रोहरा

6

धमतरी । आदि कर्म योगी अभियान के अंतर्गत धमतरी में जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मोनिका देवांगन और अजय ध्रुव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि जनजातीय समुदाय को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ना ही राष्ट्र निर्माण का सच्चा मार्ग है।

विकास का वास्तविक अर्थ

महापौर रामू रोहरा ने कहा –  “भारत विकास की ओर तेजी से अग्रसर है, लेकिन राष्ट्र तभी सशक्त बनता है जब समाज का हर वर्ग बराबरी से इस यात्रा में शामिल हो। विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब आदिवासी भाई-बहन विकास की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनजातीय समाज आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, इसलिए शासन और समाज दोनों को मिलकर इनके उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए।

जनजातीय समाज की शक्ति और योगदान

वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज केवल परंपरा और संस्कृति का संवाहक ही नहीं, बल्कि प्रकृति संरक्षण और श्रमशीलता का प्रतीक है। यदि उन्हें अवसर और संसाधन मिलें तो यही समाज भारत की प्रगति में नई ऊर्जा भर सकता है।
शिक्षा और कौशल विकास को उनके उत्थान का सबसे मजबूत आधार बताया गया।

साझा जिम्मेदारी

जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मोनिका देवांगन और अजय ध्रुव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ निश्चित ही सराहनीय हैं, लेकिन बदलाव तभी संभव है जब समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने आह्वान किया कि जनजातीय समाज को केवल योजनाओं का लाभार्थी न मानकर, योजनाओं का सक्रिय सहभागी बनाया जाए।

निष्कर्ष : सबका विकास ही विकसित भारत

महापौर रोहरा ने अपने उद्बोधन में जोर दिया – “जनजातीय समाज केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि भारत की असली ताकत है। इनके उत्थान से ही भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो सकेगा। यह आयोजन इस संदेश के साथ सम्पन्न हुआ कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब समाज का अंतिम व्यक्ति भी विकास की धारा से जुड़े।