
धमतरी नगर निगम की सख्त कार्रवाई , C & D वेस्ट नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ₹2300 का जुर्माना
धमतरी | शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में नगर पालिक निगम धमतरी लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देशन में निगम की इंजीनियर एवं स्वच्छता टीम ने आज गोकुलपुर वार्ड में कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (C & D) वेस्ट प्रबंधन नियमों के पालन हेतु विशेष जांच अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों द्वारा निर्माण एवं ध्वस्तीकरण से निकलने वाला मलबा खुले स्थानों पर फेंका जा रहा था। यह न केवल स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावित करता है बल्कि यातायात और आम नागरिकों की सुविधा में भी बाधा उत्पन्न करता है। इस लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम टीम ने चार लोगों पर चालानी कार्यवाही की तथा कुल ₹2300 का जुर्माना वसूला। आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में निर्माण कार्य से उत्पन्न मलबा सार्वजनिक स्थलों पर डालना प्रतिबंधित है। सभी नागरिकों को निगम द्वारा निर्धारित डंपिंग स्थल का ही उपयोग करना होगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और C & D वेस्ट को निर्धारित स्थल पर ही निस्तारित करें। “स्वच्छ धमतरी, स्वस्थ धमतरी” के संकल्प को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अहम है।