
सेमरा और मड़ईभांठा में स्टॉपडेम निर्माण को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
धमतरी । धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सिंचाई और जल संरक्षण को मजबूत बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। विधायक ओंकार साहू के अथक प्रयासों से ग्राम सेमरा (बी) के देवरी नाला पर स्टॉपडेम निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा ₹335.33 लाख (तीन करोड़ पैतीस लाख तैंतीस हजार) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में ग्राम मड़ईभांठा में भी स्टॉपडेम निर्माण हेतु ₹181 लाख (एक करोड़ इक्यासी लाख) की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन दोनों परियोजनाओं से क्षेत्र के हजारों किसानों और ग्रामीणों को स्थायी लाभ मिलेगा। विधायक श्री साहू ने कहा “सेमरा ग्राम के देवरी नाला और मड़ईभांठा में बनने वाले स्टॉपडेम किसानों की जिंदगी में नई ऊर्जा और उम्मीद लेकर आएंगे। इनसे सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा, भू-जल स्तर मजबूत होगा और ग्रामीण अंचल में पेयजल व आवागमन की समस्या का समाधान होगा। यह धमतरी क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। विधायक महोदय नें प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे धमतरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव संसाधन जुटाने और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उनके ओर से क्षेत्र कि जनता के सेवा के लिये हर संभव काम किये जायेंगे |इस अवसर पर मड़ईभांठा के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र यादव एवं सेमरा (बी) के सरपंच श्रवण कुमार साहू ने इस उपलब्धि के लिये विधायक श्री साहू के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ उन्होंने विधायक जी से निवेदन किया आपका कृपा दृष्टि हमारे पुरे विधानसभा क्षेत्र में इसी प्रकार बरसती रहें |