
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी द्वारा धमतरी क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर है। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समाजों, संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि रंजना साहू जी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही संगठन एवं सत्ता दोनों स्तरों पर पार्टी द्वारा सौंपे गए प्रत्येक दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जनसमस्याओं के समाधान के लिए उनकी तत्परता ने उन्हें जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय बनाया है। वे निरंतर नवाचारपूर्ण सोच के साथ कार्यों को धरातल पर लाकर क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाती रही हैं। श्रीमती रंजना साहू की लोकप्रियता का एक प्रमुख कारण यह भी है कि वे प्रत्येक समाज, वर्ग एवं समुदाय के धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में सक्रिय सहभागिता निभाती हैं तथा आम जन के सुख-दुख में सदैव अग्रिम पंक्ति में उपस्थित रहती हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति किए जाने पर धमतरी क्षेत्र के ग्रामों, नगरों एवं विभिन्न समाजों जैसे ब्राम्हण समाज, साहू समाज, धीवर समाज, कलार समाज, सिंधी समाज, सतनामी समाज, आदिवासी समाज आदि के प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे भेंट कर बधाई दी। सामाजिक संगठनों के प्रमुखों, क्षेत्रवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ एवं शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रंजना साहू ने सभी समाजजनों, क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए एक नई प्रेरणा है और वे पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ पार्टी और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।