विधायक ओंकार साहू की पहल से धमतरी को मिली बड़ी सौगात

25

गुजरा–रीवागहन मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

धमतरी | विधानसभा के विकास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। विधायक ओंकार साहू के प्रयासों से वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल गुजरा–रीवागहन मार्ग (किमी 1/2 से 3/10 तक, लंबाई 2.80 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, साथ ही पुल–पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए 418.84 लाख रुपये (चार करोड़ अठारह लाख चौरासी हजार) की प्रशासकीय स्वीकृति राज्य शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है। यह उपलब्धि संभव हो पाई है धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू की सतत् प्रयासों, जनसमर्पित सोच और शासन स्तर पर की गई मजबूत पैरवी के कारण। विधायक साहू ने ग्रामीण सड़कों के विकास को धमतरी की प्रगति की जीवनरेखा बताते हुए विधानसभा से लेकर मंत्रालय तक इस परियोजना को मूर्त रूप दिलाने के लिए अथक कोशिशें कीं। आगे विधायक श्री ओंकार साहू ने बताया कि तकनीकी स्वीकृति एवं डिज़ाइन अनुमोदन के बाद ही कार्य जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा उपलब्ध बजट की सीमा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किये जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया प्रक्रिया प्रमुख अभियंता कार्यालय के निविदा प्रकोष्ठ से कराई जाएगी। उन्होंने बताया आवश्यक भू-अर्जन हेतु भी राशि शासन की ओर से स्वीकृत करवाई गई है। ताकि किसानों के जमीन के एवज में मुवाअजा राशि मिल सके | ओंकार साहू ने इस पर आगे कहा कि “गुजरा–रीवागहन मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। यह मार्ग धमतरी विधानसभा की आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों की धुरी बनेगा और इससे क्षेत्र के जनता को सुरक्षित व सहज आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। ग्राम रिवागहन के सरपंच प्रतिनिधि हुलार सिंह कोर्राम ने विधायक ओंकार साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह गुजरा – रिवागहन मार्ग की प्रशासनिक स्वीकृति जनता की आवाज़ और विधायक ओंकार साहू इरादे का प्रतिफल है। उन्होंने कहा धमतरी क्षेत्र की जनता आज गर्व से कह सकती है कि विधायक साहू के नेतृत्व में विधानसभा का विकास अब रफ्तार पकड़ रहा है और आने वाले समय में यह मार्ग प्रगति की नई राह खोलेगा।